अल्मोडा, 17 दिसम्बर 2021- गौ सदन ज्योली में शुक्रवार को रामकृष्ण कुटीर के सहयोग से 120 विधवाओं, दिव्यांगो, व निर्धनो को कम्बल वितरित किये गये ।
इस अवसर पर पचास बच्चों को स्वेटर वितरित किये गये । इस अवसर पर गौ सेवा न्यास के सचिव दयाकृष्ण काण्डपाल ने यज्ञ सम्पन्न कराया । सभा को सम्बोधित करते हुवे वक्ताओ ने गौ सदन के कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का संचालन डा जे सी दुर्गापाल , चन्द्रमणी भट्ट पूरन चन्द्र तिवारी , हेम जोशी व मनोज सनवाल कमला कैड़ा आदि ने संयुक्त रूप से किया ।
इस अवसर पर स्वामी सौम्यानन्द ने कहा कि स्वामी कहा कि स्वामी विवेकानन्द अल्मोड़ा तीन बार आये । वह अपने को अल्मोड़ा मे पाकर धन्य महसूस कर रहे है । उन्होंने कहा कि जरूरतमन्द लोंगों की सेवा करना उनके मिशन का उदेश्य है कार्यक्रम मे गोवर्धन शर्मा इन्टर कालेज ज्योली के प्रधानाचार्य के निर्देशन मे स्कूल के चालीस बच्चों को स्वेटर व राप्रावि ज्योली के दस बच्चों को स्वेटर वितरित किया गया ।
कार्यक्रम मे कनेली के प्रधान सहित रामकृष्ण कुटीर के अमन , कुमार अजय कुमार गोपाल सिंह आदि शामिल थे । लाभार्थियो मे ग्राम ज्योली ,कनरा ,बिसरा , कटारमल ,स्यूना बिन्ता अतौरा कुज्याडी , खडकुना ,के 120 महिलाओं व पचास बच्चे शामिल रहे ।