बीआरसी धौलादेवी में ब्लाँक स्तरीय ओलंपियाड में हुई अनेक प्रतियोगिताएं

अल्मोड़ा-: धौलादेवी में ब्लॉक् स्तरीय योग ओलंपियाड व स्वच्छता पखवाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |कार्यक्रम के संयोजक उप शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला के व…

IMG 20190225 WA0205


अल्मोड़ा-: धौलादेवी में ब्लॉक् स्तरीय योग ओलंपियाड व स्वच्छता पखवाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |
कार्यक्रम के संयोजक उप शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला के व ब्लॉक खेल समन्वयक योगेन्द्र रावत रहे | प्रतियोगिता बीआर सी धौलादेवी में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर योग,निबंध,पोस्टर व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।योग के अंतर्गत सिर्फ जूनियर वर्ग की आसन, प्राणायाम,मुद्रा आदि योग प्रतियोगितओ को कराया गया।
योग में मंगेश,राहुल,गीतिका व ज्योति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।जूनियर वर्ग की निबंध प्रतियोगिता में पवन गैड़ा,पोस्टर में हरीश कुमार,भाषण में गीतिका प्रथम रहे।प्राथमिक वर्ग निबंध में राहुल गैड़ा,पोस्टर में सचिन आगरी व भाषण में मनोज प्रथम रहे।
प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरष्कृत भी किया गया।प्रतिभागियों व शिक्षकों के लिए भोजन व जलपान की ब्यवस्था का जिम्मा नवीन जोशी ने संभाला।
इस अवसर पर आयोजक ब्लॉक खेल समन्वयक योगेन्द्र रावत, बी0 आर0 पी0 जगदीश भट्ट, शिक्षक पूरन पांडे,ललित जोशी,नवीन जोशी,मनोज पाठक,दिनेश आर्या,चंद्रशेखर पंत,गोकुल जोशी,विजय लोहनी,किशन जोशी,खड़क सिंह,दीपक कुमार,ललिता पंवार,कविता वर्मा,अंजली शाह,प्रदीप पाठक,कुसुमलता,विनोद पांडे सहित कई शिक्षक व बच्चे उपस्थित रहे।