ज्ञापन देने वालों में मंच के संयोजक विनय किरौला, निरंजन पाण्डे, ललित चन्द्र पंत,ग्राम प्रधान धारी हरीश जोशी,सुदंर लटवाल, ग्राम प्रधान ज्योली देव भोजक,ग्राम प्रधान तलाड़बाड़ी किशन सिहं बिष्ट, मंयक पंत,विपिन बिष्ट, दिनेश जोशी,बच्चन डांगी,ईश्वर दत्त जोशी,गोपाल जोशी,किशन जोशी,गोपाल जोशी, प्रकाश जोशी,जगदीश जोशी आदि मौजूद थे.
गांव में पानी व सड़क की मांग को लेकर जनता दरबार पहुंचे ग्रामीण
गांव में पानी व सड़क की मांग को लेकर जनता दरबार पहुंचे ग्रामीण