Almora- धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के युवाओं ने किया रक्तदान

अल्मोड़ा, 28 मई 2021- धर्म निरपेक्ष युवा मंच के युवाओं ने जिला अस्पताल Almora पहुंच कर रक्तदान किया। कोरोना काल में अस्पतालों में हो रही…

IMG 20210528 WA0029

अल्मोड़ा, 28 मई 2021- धर्म निरपेक्ष युवा मंच के युवाओं ने जिला अस्पताल Almora पहुंच कर रक्तदान किया।

कोरोना काल में अस्पतालों में हो रही रक्त की कमी को देखते हुए धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला ने अपने साथियों से रक्तदान की अपील की थी।

यह भी पढ़े…..

Almora- इन युवाओं ने किया ऐसा काम, सभी कर रहे तारीफ

शुक्रवार को जिला चिकित्सालय Almora के ब्लड बैंक में युवाओं ने बढ़ चढ़कर शिविर में भाग लिया।

संयोजक विनय किरौला ने बताया कि डब्ल्यूएचओ की गाइड लाइन के अनुसार कोरोना के वैक्सिन लगने के कुछ समय तक रक्तदान नहीं किया जा सकता इसीलिए युवा साथियों से अपील की जा रही है कि वह अधिक से अधिक मात्रा में वैक्सीन लगाने से पूर्व रक्तदान अवश्य करें जिससे किसी जरूरतमंद का जीवन बच सके और रक्त के अभाव में कोई अपनी जिंदगी बचा सके।

उन्होंने जनता से आह्वान किया कि आकस्मिक परिस्थितियों में रक्त की जरूरत पड़ने पर धर्म निरपेक्ष युवा मंच से संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े…..

Almora: कोरोना योद्धाओं (Corona warriors) को बांटी आयुष रक्षा किट

Uttarakhand- श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में लगे आईसीयू बेड, सीएम ने किया वर्चुवली लोकार्पण

इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आरसी पंत, ब्लड बैंक प्रभारी डां आर एस शाही, मनोज धानिक, प्रकाश नगरकोटी, राजेन्द्र लटवाल, मंच संयोजक विनय किरौला, मीडिया समन्वयक मयंक पंत, मनीष भाकुनी, उपप्रधान माट मोहन मेहरा, मुकेश कनौजिया, पवन मुस्यूनी, अमित चौधरी, सूरज टम्टा, सतीश कुमार, गिरीश तिवारी, भूपेश दसौनी, यश त्रिपाठी, मनोज लटवाल, हरीश लटवाल, दयाल बेलवाल, निरंजन पांडेय, तेज सिंह कनवाल, सुन्दर लटवाल, पंकज कुमार, राजेन्द्र लटवाल, राजन कनवाल, सुषमा आर्या ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़े…..

कोरोना (Corona) की दूसरी लहर के बीच बड़ी राहत, 44 दिन बाद पहली बार सबसे कम पॉजिटिव केस

उत्तरा न्यूज के youtube चैनल को यहां सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos