Almora: Devotees reached Jageshwar Dham to offer prayers even amidst rain
अल्मोड़ा, 7 अगस्त 2024- जिले भर में मंगलवार देर शाम से बारिश का जारी है।
लेकिन बारिश के बाद भी सावन माह में शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। वर्षा के बीच भी बुधवार को सुबह से ही जागेश्वर धाम में लोग पूजा अर्चना को पहुंचे। जहां उन्होंने शिवार्चन और पार्थिव पूजन कर खुशहाली की कामना की।
इधर मंदिर समिति प्रबंधक ज्योत्सना पंत ने बताया कि बुधवार को भी सुबह से ही लोग पूजा अर्चना को पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि समिति की ओर से पूरी व्यवस्थाएं की जा रही है। जिससे की धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो।