Almora- नगर की सड़कों को दुरुस्त करे विभाग, पालिका सदस्यों ने उठाई मांग

Almora- Department should repair the roads of the city, the municipality members raised the demand अल्मोड़ा, 12 सितंबर 2022- अल्मोड़ा नगर की माल रोड सहित…

IMG 20220912 WA0023

Almora- Department should repair the roads of the city, the municipality members raised the demand

अल्मोड़ा, 12 सितंबर 2022- अल्मोड़ा नगर की माल रोड सहित आंतरिक सड़कों की हालत को देख पालिका सदस्य मुखर हो गए हैं।


पालिका सदस्य अमित साह मोनू व सौरभ वर्मा ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता इंद्रजीत बोस के साथ सड़कों को लेकर वार्ता हुई एवं उन को ज्ञापन दिया गया।
उन्होंने बताया कि वार्ता में रानीधारा रोड के विषय में तत्काल कार्य करने के लिए अधिशासी अभियंता से कहा गया,

Almora
Almora- Department should repair the roads of the city, the municipality members raised the demand


साथ ही जाखन देवी में मेन रोड जोकि अप्रैल माह में पानी की लाइन खराब होने के कारण खोद दी गई थी वह रोड अभी भी खराब है उसके तत्काल सही करने एवं गैस गोदाम रोड में जो गड्ढे हैं उन गड्डो को भी भरने के लिए वार्ता की गई अधिशासी अभियंता ने बताया कि वह खुद एक-दो दिन में रोड का निरीक्षण करेंगे तत्काल कार्यवाही करेंगे वार्ता करने वालों में लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह (मोनू) एन.टी.डी वार्ड के सभासद सौरभ वर्मा महेश बिष्ट आदि उपस्थित थे।