Almora:: गैस गोदाम को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग, जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

लंबे इंतजार के बाद लक्ष्मेश्वर गैस गोदाम मार्ग अब ठीक कर दिया गया है, अपर माल रोड को लोअर माल रोड से जोड़ने वाले इस…

Screenshot 2025 0325 123427

लंबे इंतजार के बाद लक्ष्मेश्वर गैस गोदाम मार्ग अब ठीक कर दिया गया है, अपर माल रोड को लोअर माल रोड से जोड़ने वाले इस मार्ग में इंटरलॉक टाइल्स लगी हैं, इसी बीच सभासदों ने जिलाधिकारी से की इंडेन के गैस गोदाम को यहां से हटाने की अपील करते हुए कहा कि बड़े ट्रकों के कारण सड़क के खराब होने की प्रबल संभावना है वहीं गैस गोदाम के आबादी में होना भी उचित नहीं है

अल्मोड़ा- नगर निगम पार्षद अमित साह मोनू के नेतृत्व में पार्षदों एवं स्थानीय लोगों का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिला एवं ज्ञापन सौंपा।जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि लक्ष्मेश्वर गैस गोदाम सड़क के सुधारीकरण का कार्य पूर्ण होने को है।सभी के प्रयासों से यह सड़क काफी बेहतरीन हो गई है जिसके लिए स्थानीय जनता जिला प्रशासन एवं सरकार का धन्यवाद देती है।
कहा गया कि यहां पर गैस गोदाम एवं विद्युत विभाग का सब स्टेशन भी आसपास स्थित है जिससे यहां पर आबादी क्षेत्र होने के कारण खतरा बना रहता है।गैस गोदाम घनी आबादी वाले क्षेत्र में होने से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि जनहित को देखते हुए इस गैस गोदाम को घनी आबादी वाले क्षेत्र से दूर कहीं अन्यत्र स्थानांतरित करेंगे।
इसके साथ ही कहा गया कि जब तक गैस गोदाम स्थानांतरित नहीं होता है तब तक गैस गोदाम सड़क में बड़े ट्रकों की आवाजाही में रोक लगे।कहा गया कि यह छोटा लिंक मार्ग है यहां पर गैस के बड़े ट्रकों के जाने से मार्ग क्षतिग्रस्त हो रहा है या दुर्घटना का भी खतरा बना हुआ है।
ज्ञापन सौंपने वालों में नगर निगम पार्षद अमित साह मोनू,अभिषेक जोशी,ज्योति साह सुनील कर्नाटक, मनोज तिवारी,हर्षवर्धन तिवारी, नामित जोशी,हेमंत कुमार पांडे एवं अभिजीत तिवारी दीप जोशी आदि शामिल रहे।