Almora :: Demand for priority in job with transparency to local youth unemployed in medical college vacancies
अल्मोड़ा, 03 जनवरी 2021- धर्मनिरपेक्ष युवा मंच संयोजक विनय किरौला के नेतृत्व में समस्त स्थानीय युवाओं ने प्रभारी प्राचार्य डॉ अजय आर्य का मेडिकल कालेज अल्मोड़ा से मुलाकात कर नियुक्तियों को लेकर सवाल उठाए।
इस मौके पर विनय किरौला ने कहा कि लंबे समय से सुनने में आ रहा है कि नियमों और मानकों को ताक में रखते हुए मेडिकल कालेज में भर्ती की जा रही है।
कुछ लोगों द्वारा अनावश्यक राजनीतिक दबाब बनाकर अपने चहेतों को नौकरी दी जा रही है तथा आउटसोर्सिंग कम्पनियों बिना किसी विज्ञप्ति के एक तरफा भर्ती की जा रही है वो अल्मोड़ा के बेरोजगारों के साथ अन्याय है जो किसी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा।
उन्होंने ज्ञापन देते हुए कहा कि शीघ्रता से मेडिकल कालेज के सभी विभागों में रिक्त पदों की पूर्ति की जाये तथा उसमें अकुशल पदों पर स्थानीय युवा बेरोजगारों को प्राथमिकता के साथ पहली वरीयता दी जाये। तथा संबंधित रिक्तियों का विज्ञापन स्थानीय समाचार पत्रों में अवश्य विज्ञापित किया जाये जिससे भर्तियों में पारदर्शिता बनी रहे।
मंच के सयोंजक विनय किरौला ने कहा कि मेडिकल कालेज के प्रभारी डॉ अजय आर्या ने बताया है कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा को MCI से मान्यता के सारे मानक पूरे कर लिए गए है।
विनय किरौला ने कहा कि जब मेडिकल कॉलेज में मान्यता के सारे मानक पूरे कर लिए गए है बावजूद इसके MCI की टीम अल्मोड़ा द्वारा लंबे समय से अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को मान्यता नही दी जा रही है,जो सपष्ट संकेत है कि सरकार अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को बनाने को लेकर पूर्णतः उदासीन है,मंच DG स्वास्थ्य व चिकित्सा से लेकर मुख्यमंत्री तक अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की मान्यता दिलाने की लड़ाई लड़ेगा।
युवाओं ने एकस्वर में कहा कि अगर शीघ्र ही उनकी बातों को संज्ञान में नहीं लिया गया तो मजबूरन युवा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।जिसकी समस्त जिम्मेदारी मेडिकल कालेज प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर धर्म निरपेक्ष युवा मंच संयोजक विनय किरौला, मीडिया समन्वयक मयंक पंत,वीरेन्द्र सिंह कनवाल,समन्वयक राजन कनवाल,पूर्व बीडीसी सदस्य खत्याड़ी आनंद सिंह कनवाल,मुन्ना लटवाल,सूंदर लटवाल,नीरज कनवाल,गौरव मेहरा,जानकी देवी,संजय कनवाल,अरुण कनवाल,हरीश बिष्ट,मयंक पंत,जगदीश कनवाल,विजय कनवाल,दीपक कनवाल,हेमा जोशी,अशोक भंडारी,भास्कर देवरी,कमलेश सनवाल,महेश कुमार,निरंजन पांडे, इत्यादि लोग शामिल रहे।