अल्मोड़ा:: जलसंकट से जूझ रहे चनोली, डालाकोट, गिरचोला के गांवों में पानी की अबिलंब व्यवस्था की मांग, आरोप घर—घर नल तो लगाया लेकिन जल नहीं आया

Almora: Demand for immediate arrangement of water in the villages of Chanoli, Dalakot, Girchola, facing water crisis, allegation that taps were installed in every house…

Almora: Demand for immediate arrangement of water in the villages of Chanoli, Dalakot, Girchola, facing water crisis, allegation that taps were installed in every house but water did not come

अल्मोड़ा 03 मई 2024—राज्य आंदोलनकारी ब्रह्मानंद डालाकोटी जिलापंचायत पंचायत सदस्य शिवराज बनौला ने चनोली ग्राम समूह पेयजल योजना से जुड़े चनोली,गिरचोला डालाकोट,मौनी,चापड सहित अनेक तोकों में पेयजल संकट को देखते हुए सभी गांवों में प्रतिदिन टैंकर से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि गत वर्ष इस योजना से जुड़े गांवों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर—घर नल लगाने के साथ साथ कई नये गांवों को भी योजना से जोड़ दिया गया किंतु योजना के अंतर्गत घर—घर जल भी पहुंचे यह सुनिश्चित करने के लिए योजना के स्रोत से आवश्यकतानुसार जलापूर्ति सुनिश्चित करने के कोई प्रयास नहीं किए गये जल जीवन मिशन योजना से आच्छादित किये जाने से पूर्व जितना जल गांव वालों को मिल रहा था

लगभग 30 वर्ष बनी चनोली पेयजल योजना में पहली बार इससे जुड़े गांवों में एक—एक हफ्ते में एक गांव को पानी मिल रहा है जिससे प्रतीत होता है योजना के निर्माण में जहां कई खामियां हैं। वहीं निर्माण कार्य बड़ा घोटाला भी हुआ है यही नही योजना से जुड़े गिरचोला गांव के 26 परिवारों को पूर्व में दिए गये जल संयोजन भी निर्माणदायी संस्था ने लोगों सूचना दिये बिना काट दिए जिसके लिए इन परिवारों ने मतदान का बहिष्कार भी किया किंतु शासन/प्रशासन ने इसका किंचित भी संज्ञान नहीं लिया दोनों नेताओं ने उक्त सभी गांवों में शीघ्र पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ साथ निर्माण कार्य की जांच किए जाने तथा योजना के लिए अन्य वैकल्पिक स्रोत से योजना को जोड़े जाने की मांग भी की है।