अल्मोड़ा। अल्मोडा में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अल्मोडा शहर में तेज गति से वाहन दौड़ा रहे चालकों पर कार्रवाई की मांग उठाई है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने सीओ से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपकर यह मांग की।
ज्ञापन में कहा गया है कि नगर में कई वाहन तेज रफ्तार में वाहनों दौड़ा रहे है, जिससे राहगीरों की जान पर बन बन आ रही है और स्कूली बच्चों का पैदल चलना दूभर हो गया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि इन तेज रफ्तार वाहन चालको की रफ्तार का नुकसान राहगीरो को उठाना पड़ रहा है। आए दिन सडकों में पैदल चल रहे लाग चोटिल हो रहे है।
ज्ञापन में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने इन तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की मांग की है। ज्ञापन में तेज गति से वाहन चलाने वालों का लाइसेंस निरस्त होने की मांग भी की गयी है। ज्ञापन में दानिश कुरैशी,प्रभारी रोहित भट्ट, जिला सचिव भगवत आर्य, हेमा अधिकारी के हस्ताक्षर है।