अल्मोड़ा (Almora)। स्वर्णकार संघ की बैठक में नई कार्यकारिणी के लिये दीपक वर्मा अध्यक्ष और भुवन वर्मा को महासचिव चुना गया। यहा आयोजित एक बैठक स्वर्णकार संघ को पूर्व की भांति मजबूत व सशक्त बनाने के लिये अगली बैठक में एक और समिति का गठन किया जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में स्वर्ण व्यवसाय से जुड़े सभी लोगो को संगठन से जोड़ने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में स्वर्णकारो की समस्या को लेकर एक शिष्टमंडल के उप जिलाधिकारी से मुलाकात करने का भी निर्णय लिया।
कालिका मंदिर परिसर अल्मोडा में संपन्न संघ की बैठक में सर्वसहमति से दीपक वर्मा को सर्वसम्मति से स्वर्णकार संघ का अध्यक्ष साथ ही तथा भुवन वर्मा (कचहरी बाजार) को महासचिव चुना गया।
बैठक में हरीश कुमार (कचहरी बाजार),जगदीश वर्मा (नंदा देवी),कैलाश वर्मा (धारानौला),नवनीत वर्मा (बावन सीढ़ी),आलोक गोयल (चौघानपाटा) को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी। मनोज वमा र्को कोषाध्यक्ष,विवेक वर्मा ‘‘बंटी‘‘ (जौहरी बाजार),कमल वर्मा (धारानौला) , पवन वर्मा (जौहरी बाजार) को उपसचिव चुना गया। जगदीश वर्मा (जौहरी बाजार), हरेंद्र वर्मा (थाना बाजार), जोगिंदर कुमार (कचहरी बाजार), गोविंद लाल वर्मा ‘‘बालाजी‘‘ (जौहरी बाजार), नवीन वर्मा (जौहरी बाजार) को संरक्षक बनाया गया है।
हरेंद्र वर्मा की अध्यक्षता और नवीन वर्मा के संचालन में संपन्न बैठक में दीपक वर्मा ,नवीन वमा,रिकू वर्मा ,तरुण वर्मा ,कमल वर्मा आदि स्वर्णकारो के साथ ही दिलीप मराठा,हनुमंत नवनाथ,अजय,ताहिर,सद्दाम,आलम,मुश्ताक आदि कारीगर व सहयोगी शामिल रहे।