Almora — Death of Class IV personnel working in police line
अल्मोड़ा, 01 जनवरी 2021
यहां अल्मोड़ा (Almora) पुलिस लाइन में कार्यरत एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस ने पंचायतनामा व पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
Almora— जंगलों में आग लगने का थम नहीं रहा सिलसिला, अब देवली वन पंचायत के जंगल में लगी आग
जानकारी के मुताबिक रघुवर दत्त कांडपाल (58) पुत्र शिवदत्त कांडपाल, निवासी ग्राम मटेला, शीतलाखेत हाल निवासी, पुलिस लाईन , अल्मोड़ा (Almora)बीते गुरुवार की रात खाना खाने के बाद अपरे कमरे में सोने चले गये। लेकिन सुबह काफी देर तक नहीं उठने पर उनकी बेटी जब कमरे में उन्हें जगाने पहुंची तो वह अचेत अवस्था में पाए गए।
आनन—फानन में उन्हें यहां जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाली से एसआई पूनम रावत टीम के साथ अस्पताल पहुंची। शुक्रवार यानि आज पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
अल्मोड़ा -गौ सेवा ट्रस्ट (Gau Seva Trust ) ने 65 जरूरतमंदों को बांटे कबंल
मृतक पुलिस लाइन अल्मोड़ा (Almora) में अनुचर के पद पर कार्यरत था। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि मौत के कारण मालूम नहीं चल सके है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।