अल्मोड़ा: घर के स्टोर रूम में लटका मिला युवती का शव, पुलिस‌ जॉंच में जुटी

Almora: Dead body of a girl found hanging in the store room of the house, police engaged in investigation अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के बमनस्वाल में 21…

Operation Smile will start again in Uttarakhand to search for missing people

Almora: Dead body of a girl found hanging in the store room of the house, police engaged in investigation

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के बमनस्वाल में 21 वर्षीय युवती का शव फंदे से लटका मिला, सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जॉंच पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक 21 वर्षीय नेहा जोशी शुक्रवार की सुबह अपने घर के स्टोर रूम में फंदे से लटकी मिली। सूचना के बाद पुलिस मौके पर गांव पहुंची। पंचायतनामा की कार्यवाही के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


सुबह मृतका अपने भाई व पिता के साथ बैठी हुई थी। पिता व भाई नाश्ता करने गए तो इसी दौरान युवती दूसरे घर के स्टोर रूम में चली गई। परिजनों ने युवती को फंदे में लटका देखा तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। आनन फानन में युवती को फंदे से नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद मृतका के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।


पुलिस घटना के कारणों का पता करने में जुटी है। पुलिस ने जिला मुख्यालय से फॉरेंसिक टीम को साक्ष्य जुटाने के लिए मौके पर बुलाया।