अल्मोड़ा- यहां नदी किनारे मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

चौखुटिया/अल्मोड़ा, 13 अक्टूबर 2021— चौखुटिया के अगनेरी मंदिर के समीप रामगंगा नदी के किनारे गंगा आरती घाट के पास शव मिलने से सनसनी मच गई।…

Almora Dead body found on the banks of the river here sensation in the area

चौखुटिया/अल्मोड़ा, 13 अक्टूबर 2021— चौखुटिया के अगनेरी मंदिर के

समीप रामगंगा नदी के किनारे गंगा आरती घाट के पास शव मिलने से सनसनी मच गई। स्थानीय लोगों की की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की पहचान नेपाली मजदूर के रुप में हुई है।


जानकारी के अनुसार बुधवार प्रातः अगनेरी मंदिर के सामने गंगा आरती घाट के निकट राम गंगा के किनारे शव मिलने की जानकारी मिली, शव किसी नेपाली मजदूर का बताया जा रहा है। मौत का कारण अज्ञात है थानाध्यक्ष दिनेश गोस्वामी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण रामगंगा नदी में डूबने से हो सकती है।

पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। क्षेत्रवासियों के अनुसार उक्त नेपाली मजदूर क्षेत्र मैं बन रहे एक मोटर मार्ग में काम करता था तथा पिछले 4 दिनों से उधर नहीं दिख रहा था।