Almora Breaking- महिला पॉलिटेक्निक के पास मिला अधेड़ का शव, पुलिस जांच में जुटी

अल्मोड़ा, 10 फरवरी 2021Almora नगर के धार की तूनी स्थित महिला पॉलिटेक्निक के पास गधेरे में एक अधेड़ का शव मिला है। सूचना के बाद…

रामनगर

अल्मोड़ा, 10 फरवरी 2021
Almora
नगर के धार की तूनी स्थित महिला पॉलिटेक्निक के पास गधेरे में एक अधेड़ का शव मिला है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 9 बजे स्थानीय लोगों को राजकीय महिला पॉलिटेक्निक के पास गधेरे में एक व्यक्ति का शव दिखा। स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाल हरेंद्र चौधरी व एनटीडी चौकी पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची।
मृतक की पहचान तरूण जोशी पुत्र गोपाल दत्त जोशी, उम्र 43 वर्ष निवासी ग्रामसभा रैलाकोट के तोक स्यूडा़ के रूप में हुई है।

Almora- सांस्कृतिक रागों के नाम रहा रचना महोत्सव के दूसरे दिन का कार्यक्रम

बताया जा रहा है कि मृतक पिछले दो दिन से घर से लापता चल रहा था। वह यहां नगर में किराए में रहता था। मृतक अपने पीछे पत्नी व दो बच्चों को छोड़ गया है। मृतक की मां का कुछ समय पहले देहांत हो चुका है। जबकि उसके पिता और एक भाई गांव में रहते है। भाई बाहर नौकरी करता है।

कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि मृतक के पास से एक शराब की बोतल व नुवान की शीशी बरामद हुई है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल शव का पंचायतनामा भरा जा रहा है। जिसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारण मालूम चल सकेंगे।

इधर इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/