अल्मोड़ा:: यहां मिला क्षत-विक्षत शव पुलिस मौके पर

Almora:: The dead body found here on the police spot

All private offices closed in Delhi

Almora:: The dead body found here on the police spot


अल्मोड़ा, 23 अक्टूबर 2021- अल्मोड़ा क्षेत्र के लोधिया में एक क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है।


शव कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है और वह युवक पिछले कुछ दिनों से लापता चल रहा था।

मिली जानकारी अनुसार शव धारचूला निवासी युवक का है और वह युवक पिछले कुछ दिनों से मिसिंग चल रहा था। शनिवार को लोधिया के जंगल में मिला। शव को जंगली जानवरों ने भी नोचा हुआ है, ऐसे निशान मिले हैं। मृतक का नाम सुरेन्द्र निवासी हिमखोल धारचूला बताया जा रहा है।

शनिवार को लोगों ने शव को देखा और सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


कोतवाल अरूण कुमार ने बताया कि ग्राम हिमखोला, धारचूला निवासी सुरेंद राम के नाम पर शिनाख्त हुई है गत 11 अक्तूबर को दिल्ली से रोडवेज बस में सवार होकर अल्मोड़ा आ रहा था।

तड़के करीब 4 बजे रोडवेज बस लोधिया स्थित एक दुकान में रूकी। इसी दौरान सुरेंद्र अचानक गायब हो गया। उसका एक बैग बस में ही था, जिसमें एक मोबाइल फोन भी था।

काफी ढूढ़खोज के बाद भी जब सुरेंद्र का कुछ पता वहीं लगा तो चालक ने उसका बैग धारानौला चौकी में पुलिस को सौंप दिया। जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल फोन से परिजनों को सौंपा। बताया जा रहा कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। उसकी तलाश की जा रही थी। पुलिस ने यह जानकारी परिजनों को दे दी है।