Almora— नौकरी से निकाले गये डीसीबी कर्मचारी पहुंचे ग्वेल देवता मंदिर, मांगा न्याय

अल्मोड़ा (Almora)। अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक से निकाले गये कर्मचारियों ने अपने परिजनों के साथ आज न्याय के देवता ग्वेल मंदिर में न्याय की गुहार…

almora jila sahkari bank se nikale gaye karmchari pahuche chitai gwel mandir

अल्मोड़ा (Almora) अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक से निकाले गये कर्मचारियों ने अपने परिजनों के साथ आज न्याय के देवता ग्वेल मंदिर में न्याय की गुहार लगाई और अपना प्रार्थना पत्र भी टांगा।

गौरतलब है कि जिला सहकारी बैंक प्रबंधन ने 17 जनवरी 2019 को 26 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था और इस फैसले के खिलाफ कर्मचारियों ने हाईकोर्ट नैनीताल में भी याचिका दायर की है।

Almora- महंगाई के खिलाफ कांंग्रेस का हल्ला बोल

आज निकाले गये कर्मचारी न्याय के देवता कहे जाने वाले चितई ग्वेल देवता के मंदिर में पहुंचे और उनसे न्याय की गुहार लगाई और दोषी अधिकारियों को दंडित करने की मांग भी की।

Almora— बजट स्वीकृत नहीं होने पर कुंजवाल नाराज, इस तिथि से बैठेंगे उपवास पर

कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बैंक प्रबंधन द्वेषपूर्ण भावना से कार्य कर रहे है। कर्मचारियोंं ने ग्वेलदेवता से बैंक प्रबंधन को सदबुद्वि देने के साथ ही उनकी नौकरी को बहाल किये जाने की प्रार्थना की।

इस दौरान संजय पांडे, मनोज जीना, सरिता, नीमा बिष्ट, प्रमोद बोरा, चन्दन सिंह, चम्पा, राजेंद्र, खीम सिंह, प्रकाश, विक्की, मनोज जीना, निक्की खडक आदि मौजूद रहे।

Almora Breaking: मैक्स वाहन खाई में गिरा, 2 की मौत 5 घायल

​कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw