बधाई— अल्मोड़ा की बेटी ने पीसीएस—जे परीक्षा (PCS-J exam) में हासिल की 8वीं रैंक

Almora daughter achieved 8th rank in PCS-J exam अल्मोड़ा, 23 दिसंबर 2020अल्मोड़ा की होनहार बेटी प्रिया साह ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा की सिविल जज परीक्षा…

PCS-J exam priya

Almora daughter achieved 8th rank in PCS-J exam

अल्मोड़ा, 23 दिसंबर 2020
अल्मोड़ा की होनहार बेटी प्रिया साह ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा की सिविल जज परीक्षा (PCS-J exam) पास की है। प्रदेश स्तर पर उन्होंने आठवीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।

नगर के डुबकिया मोहल्ला निवासी प्रिया साह पुत्री स्व. अनुज साह ने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई कुर्मांचल एकेडमी, अल्मोड़ा से की है। उनकी माता किरन साह गृहणी है। उनके पिता दिनेश चंद्र साह अधिवक्ता थे।

स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस पर जिला चिकित्सालय को व्हीलचेयर (Wheelchair) समर्पित की

प्रिया एक मेधावी छात्रा रही है। उन्होंने एसएसजे परिसर से बीकॉम, एलएलबी व एलएलएम की पढ़ाई पूरी की। बीकॉम व एलएलबी में टॉपर रहकर उन्होंने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 2017 में व्यक्तिगत एमकॉम की परीक्षा में भी उन्होंने प्रदेश टॉप किया था।(PCS-J exam)

प्रिया के दादा स्व. दिनेश चंद्र साह भी अधिवक्ता थे। प्रिया ने बताया कि उन्हें अपने दादा से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्व. दादा व​ पिता, माता समेत सभी गुरुजनों को दिया है।

कृपया हामारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/