अल्मोड़ा::निर्विरोध पार्षद बनने वाले डैनी भी हुए कांग्रेस में शामिल

अल्मोड़ा:: नगर निगम में पार्षद पद पर निर्विरोध निर्वाचन के करीब पहुँचे मुकेश कुमार डैनी ने वोटिंग की पहले दिन कांग्रेस की सदस्यता ले ली…

अल्मोड़ा:: नगर निगम में पार्षद पद पर निर्विरोध निर्वाचन के करीब पहुँचे मुकेश कुमार डैनी ने वोटिंग की पहले दिन कांग्रेस की सदस्यता ले ली है।
मुकेश राजपुरा वार्ड से पार्षद पर इकलौते प्रत्याशी हैं और उनका निर्विरोध पार्षद बनना तय है।
अल्मोड़ा नगर निगम के पहले निर्विरोध पार्षद मुकेश कुमार डैनी ने कांग्रेस प्रत्याशी भैरव गोस्वामी के समर्थन में कांग्रेस विधायक मनोज तिवारी और जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज की उपस्थिति में कांग्रेस ज्वाइन कर ली है।

उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक और जिला अध्यक्ष से व्यक्तिगत संबंध और पार्टी की कमजोर तबके के साथ मजबूती से खड़े होने की नीति पर आस्था जताते हुए वे आज कांग्रेस ज्वाइन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी भैरव गोस्वामी से उनके काफी पुराने संबंध रहे हैं, उनके लिए वो पूरी ताकत से काम करेंगे।

उनके कांग्रेस ज्वाइन करने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता दीप डांगी, नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, पूर्व नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला, जिला प्रवक्ता निर्मल रावत, दानिश खान, हीरा लाल, हेम सती, देवेन्द्र सिंह धोनी, बाल विक्रम सिंह, विक्रम बिष्ट आदि मौजूद थे।