चार मामलों में 88 बोतल देशी शराब के साथ पकड़े गए चार लोग

अल्मोड़ा :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने चार…

एससी/एसटी

अल्मोड़ा :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है |
पुलिस टीम के सदस्य उ0नि0 गिरीश चन्द्र , कानि0 राजकुमार सिंह आनन्द सिंह द्वारा अभियुक्त जोगा सिंह पुत्र स्व0 प्रेम सिंह निवासी ग्राम दूगोरा छाना गोलू थाना द्वाराहाट अल्मोड़ा को 180 पव्वे (कुल 45 बोतल कीमत 12600 रु ) तथा कोतवाली अल्मोड़ा में चौकी प्रभारी एनटीडी उ0नि0 पुनीता बलौदी ने चौकिंग के दौरान अतुल मेहता पुत्र शंकर मेहता निवासी मछौड़ पो- डीनापानी अल्मोड़ा के होटल से (16 बोतल कीमत 4800रु) अवैध शराब देशी गुलाब मार्का के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है तथा कोतवाली रानीखेत पुलिस द्वारा गोविंद सिंह रावत पुत्र गोपाल सिंह रावत के कब्जे से 15 बोतल देसी शराब गुलाब मार्का बरामद की गई है इसके अतिरिक्त चौकी प्रभारी खीड़ा श्री संतोष तिवारी, का0 195 नापु0 जबर सिंह, का0 22 नापु0 जितेंद्र सिंह द्वारा बरल गांव में दुकानदार दयाल सिंह बिष्ट पुत्र तेज सिंह बिष्ट निवासी बरल गांव थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा उम्र 33 वर्ष के कब्जे से 48 पव्वे गुलाब देसी मसालेदार शराब कीमत लगभग 5280 रूपये बरामद करने के उपरांत आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है