Almora Breaking- कोविड अस्पताल में 4 मरीजों ने तोड़ा दम, 115 गंवा चुके है जान

अल्मोड़ा, 18 मई 2021 अल्मोड़ा (Almora) कोविड अस्पताल में भर्ती 4 और मरीजों ने दम तोड़ दिया है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जिले में…

अल्मोड़ा, 18 मई 2021

अल्मोड़ा (Almora) कोविड अस्पताल में भर्ती 4 और मरीजों ने दम तोड़ दिया है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जिले में 115 लोग जान गंवा चुके है।

बड़ी खबर- कोरोना मरीजों को अब प्लाज्मा थेरेपी (Plasma Therapy) नहीं, नई गाइडलाइन जारी

जानकारी के मुताबिक ग्राम काना नैकणा, झाकरसैम निवासी 56 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना संक्रमित थे और उन्हें 13 मई की शाम बेस अस्पताल स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बीते सोमवार को दिन में करीब 12:20 में उन्होंने दम तोड़ दिया। मल्ला ओढ़खोला राजपुर निवासी 60 वर्षीय ​वृद्व महिला को 15 मई को अल्मोड़ा कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था और बीते सोमवार के दिन में 2:30 बजे उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े….

Almora Corona Update- र​विवार को भी राहत नही, 257 नये केस, 47 लोकल से

जाखनदेवी निवासी बुजुर्ग को 15 मई को अल्मोड़ा बेस परिसर स्थित कोविड अस्पताल भर्ती किया गया था और बीते सोमवार की शाम 7:10 मिनट पर उन्होने दम तोड़ दिया। आज सुबह एक और मरीज ने अल्मोड़ा कोविड अस्पताल में दम तोड़ दिया। गनाई चौखुटिया निवासी 82 वर्षीय बुजुर्ग कोविड पॉजिटिव आने के बाद 10 मई को कोविड अस्पताल अल्मोड़ा में भर्ती थे और आज 18 मई की सुबह 10:15 पर उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े….

Almora: कलक्ट्रेट परिसर में कई अधिवक्ताओं ने लगाया कोरोना का टीका

अल्मोड़ा जनपद में कोरोना संक्रमण के कारण 115 लोग अपनी जान गंवा चुके है। वही बीते दिन 17 मई के आकंड़ो के मुताबिक व जनपद में कुल 9215 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं जिनमें से 7757 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके थे। अल्मोड़ा जनपद में कुल एक्टिव केसों की संख्या 1347 थी।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos