अल्मोडा, 15 जुलाई 2022- अल्मोड़ा में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लिए निशुल्क कोविड बूस्टर डोज वैक्सीनेशन शुरू हो गया है।
आज यानि 15 जुलाई से 30 सितम्बर 2022 तक कोविड वैक्सीनेशन का Amrit Mahotsava अभियान आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 18 वर्ष या उससे अधिक के पात्र लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन की Precaution dose ( 26 सप्ताह यानी 06 महीने पूर्ण होने पर) समस्त जनपदों के सरकारी cvcs में निःशुल्क उपलब्ध करायी जाएगी।
विभाग ने इसके लिए जिले में 13 केन्द्र बनाए हैं और समस्त 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के नागरिकों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी सेशन साईट पर जाकर कोविड / को- वैक्सीन का Cowin.gov.in पर ऑनलाईन अपाइन्टमेण्ट द्वारा अपना कोविड वैक्सीनेशन की प्रीकॉशन डोज का वैक्सीनेशन करवायें। प्रीकॉशन डोज हेतु लाभार्थी को पूर्व में दी गई वैक्सीन से ही वैक्सीनेट किया जायेगा।
विभाग ने समस्त लाभार्थियों से टीकाकरण केन्द्र में पूर्व रजिस्ट्रड मोबाईल नवम्बर व स्वयं का आधार कार्ड अनिवार्य रूप से साथ में लाने को कहा है।
यहां देखें विकासखंडवार अपना नजदीकी टीकाकरण केन्द्र