Almora— Councilors submitted memorandum to CO
अल्मोड़ा, 08 जनवरी 2021
अल्मोड़ा (Almora) नगर में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर नगरपालिका परिषद अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी व सभासदों ने एसएसपी के नाम संबोधित ज्ञापन सीओ को सौंपा। पुलिस से शीघ्र चोरी की घटनाओं का खुलासा करने व नगर में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की हैं।
ज्ञापन में कहा कि बीते दिनों नगर के 3 दुकानों में चोरों ने धावा बोल दिया। दुकानों के ताले तोड़कर चोरी होने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। कहा कि नगर के मुख्य स्थानों में चोरी की घटनाएं पुलिस विभाग के लिए भी एक प्रश्न चिन्ह पैदा करती है।
Almora— कम निरीक्षण करने वाले अफसरों के लिए जाए स्पष्टीकरण: गढ़िया
चोरी की घटनाओं से व्यापारी चिंतित है और उनमें भय का माहौल है। पुलिस से शीघ्र चोरी की घटनाओं का खुलासा करने व रात्रि गश्त बढ़ाएं जाने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा कि विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश होने के चलते कई लोग इन दिनों शहर से बाहर गए हुए है, ऐसे में उनके भवनों में भी चोरी होने का भय बना रहता है। एसएसपी से नगर के मोहल्लों में भी लगातार पुलिस गश्त करवाएं जाने की मांग की है।
द्वाराहाट में जिला विकास प्राधिकरण के खिलाफ कांग्रेस (Congress) ने खोला मोर्चा, पूर्व विधायक मदन बिष्ट ने की अगुवाई
ज्ञापन सौंपने वालों में नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, सभासद सचिन टम्टा, सौरभ वर्मा, रेखा अल्मियां, आशा रावत, डी सोनकर, दीपा साह, हेम तिवारी, जगमोहन बिष्ट आदि मौजूद थे।