बीते 24 घंटे में अल्मोड़ा जनपद में corona के 15 नए मामले दर्ज किये गए है। जनपद में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 12025 पहुंच गयी है।
सूचना विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले सामने आये है। इनमें से एक केस हवालबाग और एक केस ताड़ीखेत विकाखण्ड से है।आज 15 नए केस में से 14 हवालबाग ब्लॉक से और 1 ताकुला ब्लॉक से आया है।
अल्मोड़ा जनपद में 15 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद संक्रमितों का कुल आकंड़ा 12025 पहुंच गया है। इनमे से डिस्चार्ज, माइग्रेट केस की संख्या 11835 है। जबकि जिले में 25 एक्टिव केस है।