अल्मोड़ा, 05 मई 2021
अल्मोड़ा (Almora) जनपद में कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है। आज बुधवार यानि 5 मार्च को अल्मोड़ा जनपद में 210 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 58 अल्मोड़ा लोकल से है। वही 03 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है।
यह भी पढ़े…
Uttarakhand- यहां आँक्सीजन खत्म होने के बाद 5 मरीजों ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम
Almora- पुलिस के इस नेक काम की आप भी करेगें तारीफ, पढ़े पूरी खबर
जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा नगर क्षेत्र के चौघानपाटा, राजपुरा, चम्पानौला, धारानौला,खत्याडी चीनाखान, खोल्टा, रानीधारा, दुगलखोला, स्यालीधार, कसारदेवी, पपरशैली, पोखरखाली, पुलिस लाइन, नृसिंहबाड़ी, मकेड़ी, कर्नाटक खोला, पाण्डेखोला, जाखनदेवी, सरकार की आली, लोअर मॉल रोड, शैल आदि स्थानों में 58 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आये है।
यह भी पढ़े…
बंगाल हिंसा (Bengal violence) पर बीजेपी नाराज- कहा बंगाल में लोकतंत्र खतरे में
इसके साथ ही आज ही दिन लमगड़ा विकासखण्ड में 31, सल्ट विकासखण्ड में 10, ताड़ीखेत विकासखण्ड में 13, धौलादेवी विकासखण्ड में 20, ताकुला विकासखण्ड में 37, भैसियाछाना और धौलादेवी विकासखण्ड में 2-2, रानीखेत लोकल में 21, हवालबाग विकासखण्ड में 6, सोमेश्वर विकासखण्ड में 3 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आये है। इसके अलावा बाहरी क्षेत्रो आये 7 लोगों के सैंपल पॉजिटिव आये है, इनके सैंपल केस लोधिया बैरियर से एकत्र किये गये थे।
यह भी पढ़े…
Uttarakhand- कोरोना (Corona) से 24 घंटे में 127 की मौत, 7783 संक्रमित
जनपद में कोरोना संक्रमण के कुल की संख्या 6341 पहुंच गई है। इनमें से 4913 लोग स्वस्थ हो चुके है। जबकि 1371 एक्टिव केस है। जनपद में कोरोना संक्रमण के कारण 56 लोग दम तोड़ चुके है।