अल्मोड़ा में कोरोना (Corona) संक्रमण के लिहाज से अच्छी खबर सामने आई है। पिछले 24 घंटे में 54 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में एक्टिव केस की संख्या भी तेजी से कम हो रही है। अब जिले में एक्टिव केस 493 रह गये है।
जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में जनपद में आज कुल 54 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब अल्मोड़ा जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 11462 पहुंच गई है।
बड़ी खबर:- Corona से जान गवाने वाले शिक्षक कर्मचारियों के परिजनों को 30 लाख रुपए देगी यह राज्य सरकार
पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा लोकल से 8 ,द्वाराहाट विकासखण्ड में 27, ताकुला विकासखण्ड में 8, सल्ट विकासखण्ड में 3, ताड़ीखेत विकासखण्ड में 5, भैंसियाछाना विकासखण्ड में 3 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
Uttarakhand में घट रहा कोरोना संक्रमण, जानें आज का हाल
जनपद में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 11462 पहुंच गई है। जिले में 493 एक्टिव केस है। जबकि डिस्चार्ज/ माइग्रेट केस की संख्या 10836 है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 133 लोग दम तोड़ चुके है।