अल्मोड़ा, 30 अप्रैल 2021
अल्मोड़ा में पिछले 24 घंटे में 155 लोगों में कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। बीते 24 घंटे में 6 लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ते हुए अपनी जान गंवा दी। अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमितों का कुल आकंड़ा 5447 पहुंच गया है।
जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा नगर और इसके आसपास 58 सैंपल कोविड पॉजिटिव आये है। जबकि लोधिया बैरियर में बाहरी प्रदेशों से आये 14 सैंपल में भी कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। अल्मोड़ा नगर के पाण्डेखोला, खत्याड़ी, अल्मोड़ा बाजार, कसार देवी, दुगालखोला, करबला, जाखनदेवी, माल रोड, पोखरखाली, नरसिंह बाड़ी, कर्नाटक खोला, थपलिया, तिलकपुर, तल्ला खोल्टा, स्यालीधार, चौसार, लक्ष्मेश्वर धारानौला नई इंद्रा कॉलोनी आदि स्थानों लिये गये 58 सैंपल में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़े….
कोरोना (Corona) की मार– कल से इन रूटो पर नही चलेगी रेलगाड़ी
Corona- जिले में फोटो पहचान पत्र दिखाने पर ही कर सकेंगे प्रवेश
अल्मोड़ा जिले के ताकुला ब्लॉक में 15, सल्ट ब्लॉक में 27, धौलादेवी ब्लॉक में 13, ताड़ीखेत ब्लॉक में 13, द्वाराहाट ब्लॉक में 11, चौखुटिया ब्लॉक में 4 सैंपल में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
155 नये कोविड-19 मरीजों के साथ जनपद अल्मोड़ा में संक्रमितों का कुल आकंड़ा 5447 पहुंच गया है। वही 4403 लोग कोरोना वायरस को मात देकर स्वस्थ हो चुके है। जबकि एक्टिव केस 1001 है। जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 43 लोग दम तोड़ चुके है।
कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos