गुरूवार को अल्मोड़ा में 91 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 15427 पहुंच गयी हैं।
Free Fire की लत से बच्चे बन रहे है चोर, मां बाप हो जाइए सावधान
91 नए कोरोना केस में से 18 केस हवालबाग,12 केस ताकुला, 11 केस ताड़ीखेत,22 केस द्वाराहाट,2 केस धौलादेवी, 23 केस चौखुटिया,6 केस सल्ट और रानीखेत क्षेत्र से आए 1 केस शामिल हैं।
अल्मोड़ा — बकाया ना चुकाने पर जनजागृति समिति की सचिव मुक्ति दत्ता की संपत्ति की हुई कुर्की
अल्मोड़ा जनपद में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 15427 पहुंच गयी हैं। इनमें से डिस्चार्ज,माइग्रेट केस 14263 हैं जबकि अल्मोड़ा जिले में 634
एक्टिव केस हैं।