कोरोना (Corona) से हलकान हुआ अल्मोड़ा, 248 नये केस, 5 ने तोड़ा दम

अल्मोड़ा, 28 अप्रैल 2021 अल्मोड़ा। जिले में कोरोना (corona) संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। बीते 24 घंटे में 248 लोगों में कोरोना…

अल्मोड़ा, 28 अप्रैल 2021

अल्मोड़ा। जिले में कोरोना (corona) संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। बीते 24 घंटे में 248 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जनपद में कोरोना संक्रमितों का कुल आकंड़ा 5053 पहुंच गया है।


बुधवार को अल्मोड़ा नगर के 53 सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये। यह सैंपल चीनाखान, रानीधारा, थाना बाज़ार, जौहरी बाजार, दुगालखोला, कर्नाटक खोला, डुबकिया, तल्ला खोल्टा, पोखरखाली, खत्याड़ी, कसार देवी, रानीधारा, न्यू इंदिरा कॉलोनी, सैकुड़ा, जाखनदेवी, हीराडुंगरी, बेस कैंपस, थपलिया आदि स्थानों से हैं। इसके साथ ही लोधिया बैरियर में बाहरी प्रदेशों से आये 18 लोगों के लिये गये सैंपल भी कोरोना पॉजिटिव आये है।

यह भी पढ़े….

कोरोना टीकाकरण corona vaccination का दूसरा चरण शुरू, ऐसे कराएं अपना पंजीकरण सबसे पहले

Corona vaccination- अल्मोड़ा में जनवरी माह में 2973 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी कोरोना वैक्सीन


जनपद के द्वाराहाट ब्लॉक में 27, ताड़ीखेत ब्लॉक में 49, लमगड़ा ब्लॉक में 17, चौखुटिया ब्लॉक में 23, स्याल्दे ब्लॉक में 4, भिकियासैंण ब्लॉक में 9, ताकुला ब्लॉक में 13, हवालबाग ब्लॉक में 6 , सल्ट ब्लॉक में 7, धौलादेवी ब्लॉक में 3, भैंसियाछाना ब्लॉक में 3, रानीखेत लोकल में 16 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आये है।  


अल्मोड़ा जनपद में 248 नये सैंपल आने के बाद जनपद में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 5053 पहुंच गया है। वही ​बीते 24 घंटे में 5 लोगों ने दम तोड़ दिया। जनपद में अभी तक 4126 लोग कोरोना से लड़ाई जीतकर घर आ चुके है। वही वर्तमान में 891 एक्टिव केस है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 36 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos