अल्मोड़ा में 204 रिकॉर्ड कोरोना (Corona) पॉजिटिव केस, 56 लोकल तो लोधिया बैरियर में लिये गये 52 सैंपल आये पॉजिटिव

27 अप्रैल 2021 अल्मोड़ा में कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण के केस दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है। आज मंगलवार यानि 27 अप्रैल को जनपद…

27 अप्रैल 2021

अल्मोड़ा में कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण के केस दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है। आज मंगलवार यानि 27 अप्रैल को जनपद में 204 लोगो में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जनपद में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 4805 पहुंच गया है। वही बीते 24 घंटे में तीन लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़े….

Almora Breaking- प्रसव की चल रही थी तैयारी, महिला निकल गई कोरोना (corona) पॉजिटिव

मंगलवार को अल्मोड़ा लोकल में 56 लोगों के सैंपल कोविड पॉजिटिव आये है। यह सैंपल दुगालखोला, डुबकिया, तल्ला खोल्टा, पोखरखाली, खत्याड़ी, धामस, रानीधारा, पांडेखोला, मटेला,एनटीडी, नयाल खोला, जाखन देवी, हीरा डूंगरी, बेस कैंपस, खगमराकोट आदि स्थानों से है।

यह भी पढ़े….

Corona- हाईकोर्ट की फटकार के बाद जागा चुनाव आयोग, लिया यह बड़ा फैसला, पढ़ें पूरी खबर

बाहरी प्रदेशों से आये 52 लोग भी कोरोना संक्रमित पाये गये है, इनके सैंपल लोधिया बैरियर से एकत्रित किये गये थे।
वही अल्मोड़ा जनपद के लमगड़ा ब्लॉक में 24, द्वाराहाट ब्लॉक में 12, ताड़ीखेत ब्लॉक में 18, चौखुटिया ब्लॉक में 4, स्याल्दे ब्लॉक में 4, भिकियासैंण ब्लॉक में 3, सल्ट ब्लॉक में 8, धौलादेवी ब्लॉक में 6, भैंसियाछाना ब्लॉक में 3, हवालबाग ब्लॉक में 12, ताकुला ब्लॉक में 2 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आये है।

यह भी पढ़े….

कोरोना (corona) संक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त, शादी व अन्य सामाजिक समारोह के लिए डीएम ने जारी किया यह आदेश

महिला अस्पताल में 3 बच्चों समेत 5 लोग कोरोना पॉजिटिव

जनपद में 204 नये कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद कुल सं​क्रमितों का आकंड़ा 4805 पहुंच गया है। इनमें से 4019 लोग स्वस्थ हो चुके है जबकि 755 एक्टिव केस है। 31 लोग कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos