Corona Update— अल्मोड़ा में 171 नये केस, 2 ने तोड़ा दम

अल्मोड़ा, 25 मई 2021 अल्मोड़ा में पिछले 24 घंटे में 171 लोगों में कोरोना वायरस (Corona) संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जनपद…

corona

अल्मोड़ा, 25 मई 2021

अल्मोड़ा में पिछले 24 घंटे में 171 लोगों में कोरोना वायरस (Corona) संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जनपद अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10649 पहुंच गया है। वही इस अवधि में 2 लोगों ने दम तोड़ दिया है।

बड़ी खबर- विदेशी अनुदान लेने वाले एनजीओ को राहत, FCRA प्रमाणपत्रों की वैधता बढ़ी

मंगलवार को अल्मोड़ा लोकल में 30, भैंसियाछाना ब्लाॅक में 33, ताड़ीखेत ब्लाॅक में 19, ताकुला ब्लाॅक में 14, हवालबाग ब्लाॅक में 18, द्वाराहाट ब्लाॅक में 18, चाौखुटिया ब्लाॅक में 15, स्याल्दे ब्लाॅक में 16, भिकियासैंण ब्लाॅक में 6, सल्ट ब्लाॅक में 2 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आये।

Uttarakhand- आज कोरोना संक्रमण से 81 की मौत, जानें राज्य का पूरा हाल

अल्मोड़ा जनपद में 171 नये मामले आने के बाद कोरोना संक्रमितों का कुल आकंड़ा 10649 पहुंच गया है। इनमें से डिस्चार्ज/ माइग्रेट केस की संख्या 9515 है। जिले में 1004 एक्टिव केस है। वही कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 130 लोग दम तोड़ चुके है।

अल्मोड़ा में Ayushman diagnostic लैब दे रही पोस्ट कोविड टेस्ट में छूट : फ्री में कर रही शुगर,बीपी और spo2 जांच