अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जनपद में पिछले 24 घंटे में 204 लोगों में कोरोना (corona) वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जनपद अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमितों का कुल आकंड़ा 10467 पहुंच गया है।
सूचना विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा लोकल में 42, हवालबाग ब्लॉक में 37, ताकुला ब्लॉक में 18, द्वाराहाट ब्लॉक में 9, ताड़ीखेत ब्लॉक में 19, सल्ट ब्लॉक में 12, धौलादेवी ब्लॉक में 20, चौखुटिया ब्लॉक में 21, भिकियासैंण ब्लॉक में 12, लमगड़ा ब्लॉक में 8 और लोधिया बैरियर में 6 नये कोरोना (corona) संक्रमण के केस दर्ज किये गये।
वही सूचना विभाग द्वारा जारी आकंड़ो के मुताबिक शनिवार की सुबह 8 बजे रविवार की सुबह 8 बजे तक 4 लोगों की मौत हुई। उत्तरा न्यूज द्वारा कल अल्मोड़ा कोरोना अपडेट की खबर में कल शाम तक 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी। अब अल्मोड़ा जनपद में कोरोना संक्रमण के कारण 128 लोग जान गंवा चुके है।
अल्मोड़ा जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल केस की संख्या 10467 पहुंच गई है। इनमें से डिस्चार्ज तथा माइग्रेट केस की संख्या 9199 है। जनपद में 1140 एक्टिव केस है। 128 लोग कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके है।