आज जनपद में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आया है। आज जनपद कोरोना मुफ्त हो चुका हैं।
बताते चलें कि वर्तमान तक जिले में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल केस 11942 रहे जिसमे 11792 डिस्चार्ज/ माइग्रेट हो चुके हैं। जिले में एक्टिव केसों की संख्या 0 है।
अल्मोड़ा के लिए राहत की खबर है, करीब एक साल से लंबी अवधि के बाद पहली बार ऐसी सुखद सूचना आई है कि अल्मोड़ा जिला कोरोना शून्य हो गया है।
जनपद में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आए है। अब कोई भी एक्टिव केस जनपद में नहीं है।
मालूम हो कि कोरोना काल में अब तक जिले में 11942 केस सामने आए हैं, जिनमें अब तक 11792 पाँजिटिव डिस्चार्ज या माइग्रेंट किए गए हैं। दो साल की अवधि में 150 के करीब प्रभावितों की इस महामारी से जान जा चुकी है।
कुल केस – 11942
डिस्चार्ज/ माइग्रेट – 11792
एक्टिव – 0