Corona update— अल्मोड़ा में 127 नये केस, 10263 पहुंची संख्या

अल्मोड़ा, 22 मई 2021 अल्मोड़ा जनपद में बीते 24 घंटे में 127 लोगों में कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना…

Corona

अल्मोड़ा, 22 मई 2021

अल्मोड़ा जनपद में बीते 24 घंटे में 127 लोगों में कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल सख्या 10263 पहुंच गई है। वही इस अवधि में 2 लोगों ने दम तोड़ा है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 126 लोग जान गंवा चुके है।


जिला सूचना कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक आज जनपद में आज  कुल 127 कोरोना (Corona)
पॉजिटिव केस में से अल्मोड़ा लोकल के 28, ताकुला ब्लॉक में 15, द्वाराहाट ब्लॉक में 2, ताड़ीखेत ब्लॉक में 4, सल्ट ब्लॉक में 13,  धौलादेवी ब्लॉक में 21, लमगड़ा ब्लॉक में 30, चौखुटिया ब्लॉक में 9, लोधिया बैरियर में 5 मामले शामिल है।


उत्तरा न्यूज के पास नवीनतम जानकारी के अनुसार सुबह 8 बजे के बाद कोविड अस्पताल में भर्ती एक 90 वर्षीय बुजुर्ग और 93 वर्षीय वृद्वा ने दम तोड़ दिया है। अब अल्मोड़ा जनपद में कोरोना संक्रमण के कारण 126 लोग अपनी जान गंवा चुके है।


अल्मोड़ा जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल केस की संख्या 10263 पहुंच गई है। जबकि डिस्चार्ज/ माइग्रेट केस 8817 है। जनपद में एक्टिव केस की संख्या 1322 है।

Almora के भुवन को है आपकी मदद की दरकार,हल्द्वानी अस्पताल में लड़ रहे है जिंदगी की जंग

Corona update almora- कोविड अस्पताल में 2 ने तोड़ा दम

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos