अल्मोड़ा, 22 अप्रैल 2021
अल्मोड़ा। गुरूवार को भी अल्मोड़ा में कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण को लेकर अच्छी खबर नहीं आई। गुरूवार यानि आज 22 अप्रैल को जनपद में 78 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4108 पहुंच गई है। इनमें से 42 केस अल्मोड़ा लोकल व आसपास के है।
यह भी पढ़े….
Corona- व्यापारी, होटल व बारात घर मालिकों को दिये दिशा-निर्देश
उत्तराखंड में बेक़ाबू कोरोना (Corona), 24 घंटे में 4807 नए मामले, 34 की मौत
गुरूवार को अल्मोड़ा नगर के धारानौला, जोशीखोला, खोल्टा, नयालखोला, कर्नाटक खोला, बेस कैंपस, पुलिस लाइन, खत्याड़ी, नारायण तेवाड़ी देवाल, नरसिंहबाड़ी, न्यू इंद्रा कॉलोनी, जौहरी बाजार, नियर स्टेडियम आदि स्थानों से 42 सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये।
यह भी पढ़े….
बड़ी खबर- उत्तराखंड (Uttarakhand) में 3 दिन बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय
गुरूवार को ही अल्मोड़ा जनपद के चौखुटिया ब्लॉक में 11, द्वाराहाट ब्लॉक में 6, भैंसियाछाना ब्लॉक में 2, सल्ट ब्लॉक में 3, ताकुला ब्लॉक में 4, ताड़ीखेत ब्लॉक में 2 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आये। इसके अलावा अन्य प्रदेशों से आये हुए 8 लोगों के कोरेाना सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये।
यह भी पढ़े….
Almora- कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए प्रशासन हुआ सख्त, डीएम ने जारी किए दिशा-निर्देश, एक क्लिक में पढ़ें पूरी खबर
78 नये केस के साथ अल्मोड़ा जनपद में कोरोना संक्रमितों का कुल आकंड़ा 4108 पहुंच चुका है। इनमें से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 3678 है। जनपद अल्मोड़ा में अभी तक 402 एक्टिव केस है।