कोरोना अपडेट Almora — 10 हजारी हुआ संक्रमितों का आकंड़ा, 219 नये केस, 5 ने तोड़ा दम

अल्मोड़ा, 21 मई 2021 अल्मोड़ा जनपद (Almora)में पिछले 24 घंटे में 219 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। वही इस अवधि में 5…

corona

अल्मोड़ा, 21 मई 2021

अल्मोड़ा जनपद (Almora)में पिछले 24 घंटे में 219 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। वही इस अवधि में 5 लोगों ने दम तोड़ दिया जनपद में कोरोना संक्रमण के कुल केस की संख्या 10 हजार की संख्या को पार कर 10136 पहुंच गई है। वही जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 124 लोगों की मौत हुई है।

अजब-गजब: कोरोना रोकथाम के लिए यहां बनाया गया (Corona devi)’कोरोना देवी’ का मंदिर


पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 219 नये मामले सामने आये। इनमें से 32 केस अल्मोड़ा लोकल के है। जनपद के द्वाराहाट ब्लॉक में 50, भैसियाछाना ब्लॉक में 37, ताड़ीखेत ब्लॉक में 6, सल्ट ब्लॉक में 32, धौलादेवी ब्लॉक में 1, स्याल्दे ब्लॉक में 29, लमगड़ा ब्लॉक में 16, रानीखेेत लोकल में 14, चौखुटिया ब्लॉक में 2 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों के लिए यह सर्विस रहेगी 23 मई तक बंद


अल्मोड़ा जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10136 पहुंच गई है। इनमें स डिस्चार्ज माइग्रेट केस की संख्या 8565 है। जबकि एक्टिव केस की संख्या 1447 है। जनपद अल्मोड़ा में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 124 लोग दम तोड़ चुके है।

Almora— भाजपा नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन राम आर्या का निधन