अल्मोड़ा,20 मई 2021
अल्मोड़ा में गुरूवार यानि आज 20 मई को आये कोरोना अपडेट में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के जनपद में 218 नये मामले सामने आये है। जबकि इसी अवधि में 2 लोगों ने दम तोड़ दिया। कोविड अस्पताल में पिछले 24 घंटों में तीन लोगों की मौत हुई मगर इनमें से एक की कोरोना जांच निगेटिव आने के कारण कोरोना के कारण हुई मौत की संख्या 2 ही दर्ज की गई है।
कुल 218 कोरोना पॉजिटिव केस में से 26 अल्मोड़ा नगर और आसपास है। जबकि धौलादेवी ब्लॉक में 83, भिकियासैंण ब्लॉक में 24, चौखुटिया ब्लॉक में 11, रानीखेत लोकल में 24, द्वाराहाट ब्लॉक में 14, लमगड़ा ब्लॉक में 13, भैसियाछाना ब्लॉक में 3, ताकुला ब्लॉक में 8, ताड़ीखेत ब्लॉक में 11, सल्ट ब्लॉक में 1 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आया है। जबकि 2 कोरोना पॉजिटिव की मृत्यु हुई है।
अल्मोड़ा जनपद में कोरोना संक्रमितों का कुल आकंड़ा 9917 पहुंच गया है। जनपद में माइग्रेट और डिस्चार्ज केस की संख्या 8340 है। जबकि वर्तमान में 1458 एक्टिव केस है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जिले में 119 लोग अपनी जान गंवा बैठे है।
ICMR ने दी टेस्टिंग किट Coviself को मंजूरी, अब घर में ही करें Corona टेस्ट
Uttarakhand- विदेशो से corona vaccine मंगाने के लिये निकाला गया ग्लोबल टेंडर
कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos