अल्मोड़ा में कोरोना (Corona) से हाहाकार, एक दिन में इतने केस, 79 लोकल

अल्मोड़ा, 2 मई 2021 अल्मोड़ा जनपद में कोरोना (corona) के मामलों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला आज भी जारी रहा। रविवार यानि आज 2 मई को…

अल्मोड़ा, 2 मई 2021

अल्मोड़ा जनपद में कोरोना (corona) के मामलों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला आज भी जारी रहा। रविवार यानि आज 2 मई को जनपद में कुल 223 नये कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किये गये। अब जनपद में संक्रमितों का कुल आकंड़ा 5866 पहुंच गया हैं।

रविवार यानि आज 2 मई को अल्मोड़ा लोकल में 79 सैंपल पॉजिटिव आये। इनमें मकेड़ी, जौहरी बाजार, बक्शीखोला, चीनाखान, रानीधारा, थाना बाज़ार, जौहरी बाजार, दुगालखोला, शैल, चितई, धार की तूनी, नंदा देवी, तल्ला दन्या, डुबकिया, तल्ला खोल्टा, पोखरखाली, खत्याड़ी, कसार देवी, रानीधारा, न्यू इंदिरा कॉलोनी, सिकुड़ा, जाखन देवी, हीराडुंगरी, बेस कैंपस, थपलिया आदि स्थानों के सैंपल शामिल है।

इसके अलावा बाहरी जनपदो से आये 14 लोगों के सैंपल भी कोरोना पॉजिटिव आये है, इनके सैंपल लोधिया बैरियर से एकत्र​ किये गये थे।

यह भी पढ़े….

Corona के हाहाकार के बीच दिल्ली में फिर बढ़ाया गया लॉकडाउन

Chardham Yatra 2021- केदारनाथ के खुले कपाट

जनपद के ताड़ीखेत ब्लॉक में 76, धौलादेवी ब्लॉक में 26, ताकुला ब्लॉक में 11, सल्ट ब्लॉक में 8, द्वाराहाट ब्लॉक में 1, भिकियासैंण ब्लॉक में 5, भैंसियाछाना ब्लॉक में 3 सैपल कोरोना पॉजिटिव आये है।

कुल 223 नये मामलो के बाद अल्मोड़ा जनपद में संक्रमितो की कुल संख्या 5866 पहुंच गई है। इनमें से 4576 स्वस्थ हो चुके है। ​जबकि 1245 एक्टिव केस है। जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 45 लोग दम तोड़ चुके है।

यह भी पढ़े….

Almora Breaking- कोरोना (Corona) से 3 और मौत

Almora Breaking- नहीं थम रहा कोरोना (Corona) का कहर- 33 वर्षीय युवक समेत 2 लोगों की मौत

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos