अल्मोड़ा, 19 मई 2021
अल्मोड़ा जनपद में बीते 24 घंटे में 189 नये कोरोना संक्रमण (corona) के मामले दर्ज किये गये। इनमें से 46 केस अल्मोड़ा और आसपास के इलाके से है। वही इसी अवधि में 2 लोगों ने दम तोड़ दिया जनपद में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 9699 पहुंच गई है। वही जनपद में 117 लोग कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जान गंवा बैठे है।
Almora Breaking- ब्लैक फंगस (black fungus) ब्लैक फंगस के संदिग्ध मरीज की मौत, एम्स ऋषिकेश में तोड़ा मरीज ने दम
जनपद अल्मोड़ा में बुधवार को अल्मोड़ा नगर और आसपास के 46, हवालबाग ब्लॉक में 54, धौलादेवी ब्लॉक में 26, चौखुटिया ब्लॉक में 3, रानीखेत लोकल में 13, द्वाराहाट ब्लॉक में 17, भैसियाछाना ब्लॉक में 3, ताकुला ब्लॉक में 4, ताड़ीखेत ब्लॉक में 12, लोधिया बैरियर में 9, सल्ट ब्लॉक में 2 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आये है। वही इस अवधि में 2 कोरोना पॉजिटिव की ने भी दम तोड़ा है।
Uttarakhand- अस्पतालों में मनमाने शुल्क के विरोध में युकांइयों ने दिया धरना
अल्मोड़ा जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल केस की संख्या 9699 पहुंच गई है। इनमें से डिस्चार्ज, माइग्रेट केस की संख्या 8072 है। वही एक्टिव केस 1510 है। जनपद में 117 लोग कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके है।