Corona update — अल्मोड़ा में 295 नये मामले, 9510 पहुंची संख्या

अल्मोड़ा जनपद में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 295 नये मामले दर्ज किये गये। जनपद में कोरोना संक्रकितों का आकंड़ा 9510 पहुंच गया है।…

corona

अल्मोड़ा जनपद में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 295 नये मामले दर्ज किये गये। जनपद में कोरोना संक्रकितों का आकंड़ा 9510 पहुंच गया है।


मंगलवार यानि आज 18 मई को अल्मोड़ा लोकल में कोरोना वायरस संक्रमण के 38 नये मामले सामने आये। ​जबकि धौलादेवी ब्लाॅक में 68, ताडीखेत ब्लाॅक में 37, सल्ट ब्लाॅक में 16, चौखुटिया ब्लाॅक में 10, हवालबाग ब्लाॅक में 22, स्याल्दे ब्लाॅक में 55, भिकियासैंण ब्लाॅक में 18, रानीखेत लोकल में 15, लोधिया बैरियर में 5, सल्ट ब्लाॅक में 6, द्वाराहाट ब्लाॅक में 3, भैंसियाछाना ब्लाॅक में 2 सैंपल कोरोना पाॅजिटिव आये।


अल्मोड़ा जनपद में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 9510 पहुंच गया है। जबकि 7963 लोग डिस्चार्ज या माइग्रेट है। जिले में एक्टिव केस की संख्या 1433 है।


​सूचना विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 8 बजे तक 114 लोगों की मृत्यु हुई थी और इसके बाद सुबह 10:15 में
एक और मरीज के दम तोड़ने के बाद जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालो का आकंड़ा 115 पहुंच गया है।