अल्मोड़ा। 17 मई 2021
कोरोना संक्रमण (corona) को देखते हुए आज जनपद से बड़ी राहत की खबर सामने आई है। आज अल्मोडा जनपद में आज कुल 16 कोरोना पॉजिटिव केस आये है। तथा 01 कोरोना पॉजिटिव की मृत्यु हुई ।
अल्मोड़ा ब्रेकिंग — corona से एक और मरीज ने तोड़ा दम
आज अल्मोडा जनपद के ब्लॉक धौलादेवी में 6, हवालबाग में 5, ताकुला में 2, ताड़ीखेत में 2 और लमगड़ा में 1 केस आये हैं।
वर्तमान तक अल्मोड़ा जनपद में कुल 9215 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं जिनमें से 7757 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं जनपद में कुल एक्टिव केसों की संख्या 1347 है जबकि अब तक 111 लोग अपनी जान गवा चुके हैं।