अल्मोड़ा, 16 मई 2021
कोरोना के नये केस के मामले में रविवार को भी कोई राहत नही दिखी। आज यानि 16 मई को अल्मोड़ा जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण corona के 257 नये मामले सामने आये है। इनमें से 47 मामले अल्मोड़ा लोकल से है। अल्मोड़ा जनपद में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 9199 पहुंच गई है।
केंद्र सरकार ने ग्रामीण, आदिवासी क्षेत्रों के लिए जारी की नई कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline)
रविवार को सल्ट ब्लॉक में 48, ताड़ीखेत ब्लॉक में 26, चौखुटिया ब्लॉक में 23, धौलादेवी ब्लॉक में 23, द्वाराहाट ब्लॉक में 17, स्याल्दे ब्लॉक में 8, भिकियासैंण ब्लॉक में 4, ताकुला ब्लॉक में 7, रानीखेत लोकल में 23, हवालबाग ब्लॉक में 21, भैंसियाछाना ब्लॉक में 5, लोधिया बैरियर ब्लॉक में 5 नये मामले सामने आये है।
बाजार में घूम रहा था मानसिक रूप से बीमार शख्स , पुलिस ने आगे आकर किया ये नेक काम
47 नये मामले आने के बाद अल्मोड़ा जनपद में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 9199 पहुंच गई है। इनमें से डिस्चार्ज/माइग्रेट मामले 7621 है। जबकि एक्टिव केस 1469 है।