अल्मोड़ा। 14 जनवरी 2022- पूरे प्रदेश के साथ ही जनपद अल्मोडा में भी कोरोना का कहर जारी है। आज जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार अल्मोडा में 147 नये लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
आज जिले में कोरोनावायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 344 हो गयी है। वर्तमान तक जनपद में कुल 12454 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है जिनमें सेे 11933 संक्रमित डिस्चार्ज/ माइग्रेट हो गये हैं।
हैल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले में 91 केस हवालबाग ब्लाक, 06 ताकुला, 07 भैसियाछाना, 03 लमगड़ा , 03 धौलादेवी, 05 द्वाराहाट, 05 चौखुटिया, 01 देघाट, 04 भिकियासैन, 12 ताड़ीखेत एवं 10 रानीखेत से आए हैं।