अल्मोड़ा में कोरोना वायरस संक्रमण के केस दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में जनपद में 57 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। जिले में अब एक्टिव मरीजो की संख्या 145 पहुंच गयी है।
सूचना विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जनपद में 57 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार हवालबाग विकासखण्ड में 35,धौलादेवी में 15, चौखुटिया में 3, ताकुला विकासखण्ड में 2 और लमगड़ा में 1 सैंपल में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई हैं।
57 नए केस आने के बाद जनपद अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 12114 पहुंच गया हैं। इनमें से माइग्रेट, डिस्चार्ज केस की संख्या 11849 हैं। जनपद में अभी तक 145 एक्टिव केस हैं।