अल्मोड़ा, 1 जून 2021
पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में Corona के 86 नये केस दर्ज हुए। अल्मोड़ा जनपद में कोरोना संक्रमितों का कुल आकंड़ा 10617 पहुंच गया है।
पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा लोकल में 16, द्वाराहाट ब्लाॅक में 26, चौखुटिया ब्लाॅक में 23, सल्ट ब्लाॅक में 5, हवालबाग ब्लाॅक में 9, स्याल्दे, ताड़ीखेत और ताकुला 2-2 केस, धौलादेवी ब्लाॅक में 1 केस Corona Positive आये है।
86 नये कोरोना केस के साथ अल्मोड़ा जिले में संक्रमितों का कुल आकंड़ा 11297 पहुंच गया है। अल्मोड़ा जिले में डिस्चार्ज/ माइग्रेट केस की संख्या 10657 है। जिले में एक्टिव केस की संख्या घटकर 507 हो गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 133 लोग दम तोड़ चुके हैं।
Almora- सड़क हादसे में चालक की मौत, 4 की हालत गंभीर
Corana curfew में कर रहा था अवैध शराब की तस्करी, पुलिस ने दबोचा
कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें