कोरोना का कहर- अल्मोड़ा (almora) में सं​क्रमितों का आंकड़ा 7 हजार के पार, आज 300 से अधिक नए मामले

अल्मोड़ा (almora), 08 मई 2021- जिले में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। हर रोज सैंकड़ों मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो…

Corona

अल्मोड़ा (almora), 08 मई 2021- जिले में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। हर रोज सैंकड़ों मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो रही है। शनिवार यानि आज 331 नए मामले दर्ज किए गए है। जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 7 हजार के पार पहुंच चुका है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आज द्वाराहाट 51, ताकुला 47, चौखुटिया 39, ताड़ीखेत 23, धौलादेवी 31, रानीखेत 21, भिकियासैंण 16, भैंसियाछाना 4, हवालबाग से 17 केस हैं। 13 केस लोधिया बैरियर से है।

चिंताजनक बात यह है कि 69 केस अल्मोड़ा लोकल व आसपास के स्थानों से हैं। जिनमे पातालदेवी, पाण्डेखोला, डीना पानी,खत्याड़ी, , रानी धारा, डीनापानी, लोधिया, कसार देवी, सिकुड़ा, एनटीडी, देवली, पपरशली, ऑफिसर कॉलोनी, लोअर मॉल रोड, विवेकानंद पूरी, कर्नाटक खोला, दुगालखोला, शैल, चितई, धार की तूनी, तल्ला खोल्टा, पोखरखाली, हवालबाग, खत्याड़ी, कसार देवी, रानीधारा, न्यू इंदिरा कॉलोनी आदि स्थान शामिल है।

नये मामले सामने आने के बाद अब जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,279 पहुंच चुकी है। जिसमें 5,755 लोग रिकवर व अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके है। जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1,457 पहुंच चुकी है वही, 67 लोगों ने संक्रमण से अपनी जान गंवाई हैं।