Almora Update- कोरोना पॉजिटिव आई गर्भवती महिला को किया हायर सेंटर रेफर

अल्मोड़ा, 27 अप्रैल 2021 जिला महिला अस्पताल Almora में प्रसव के लिये आई एक महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकलने के बाद उसे बेस​ चिकित्सालय…

corona

अल्मोड़ा, 27 अप्रैल 2021

जिला महिला अस्पताल Almora में प्रसव के लिये आई एक महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकलने के बाद उसे बेस​ चिकित्सालय परिसर स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

के. चिकित्सक डॉ चंचल मार्छाल ने बताया कि कोविड अस्पताल में भती कराने के बाद महिला के प्रसव के लिये आपरेशन थियेटर में तैयारिया चल रही थी।

यह भी पढ़े…

Almora- पालिकाध्यक्ष ने की कोविड अस्पताल में आईसीयू बेड बढ़ाने की मांग

इसी बीच महिला चिकित्सक ने उक्त महिला का चैकअप किया तो पता चला कि ऐसे पेशेंट के लिये पहले से किये जाने कुछ टेस्ट नही किये गये थे और महिला का रक्तचाप भी बढ़ा हुआ था। जिसके बाद महिला को हायर सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया है। अब हायर सेंटर में महिला का प्रसव कराया जायेगा।

यह भी पढ़े…

Almora- जीबी पंत पर्यावरण संस्थान के निदेशक डा० रावल को दी गई श्रंद्धाजली


बताते चले कि अल्मोड़ा नगर के जिला महिला चिकित्सक में नगर के गोपालधारा निवासी एक 35 वर्षीय
महिला को प्रसव पीड़ा होने के बाद भर्ती कराया गया था। कोविड प्रोटोकॉल के तहत महिला का कोरोना सैंपल लिया गया और उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद महिला को बेस चिकित्सालय स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos