अल्मोड़ा जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के केस में गुरूवार को बढ़ोत्तरी देखने को मिली। पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा जनपद में 22 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 16098 पहुंच गई है।
बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 13 केस देघाट क्षेत्र में जबकि 1 केस ताकुला, 1 केस लमगड़ा, 4 केस द्वाराहाट,3 केस चौखुटिया से आए है।
अल्मोड़ा जनपद में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 16098 पहुंच गई है। जिले में डिस्चार्ज,माइग्रेट केस की संख्या 15469 है। जिले में वर्तमान में 47 एक्टिव केस है।