Almora:: अस्पताल में उपचार को पहुंची गर्भवती व एक बच्चे में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

अल्मोड़ा, 11 जनवरी 2022- अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमण(corona infection) तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को महिला अस्पताल में उपचार को पहुंचे एक गर्भवती व…

अल्मोड़ा, 11 जनवरी 2022- अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमण(corona infection) तेजी से बढ़ रहा है।


मंगलवार को महिला अस्पताल में उपचार को पहुंचे एक गर्भवती व 9 साल वर्षीय बच्चे सहित 10 लोगों में संक्रमण (corona infection)की पुष्टि की गई है।


बताते चलें कि ओपीडी में इन दिनों उपचार को अस्पताल पहुंच रहे मरीजों में हर रोज बढ़ी संख्या में संक्रमित निकल रहे हैं।इस कारण अस्पताल के कर्मचारियों में भी डर दिख रहा है।


मालूम हो कि अल्मोड़ा के जिला और महिला अस्पताल में उपचार को पहुंचे रहे बुखार जुकाम और संदिग्ध मरीजों की रैपिड टेस्ट से कोरोना जांच की जा रहीं है।


मंगलवार को भी अस्पताल पहुंचे मरीजों की कोरोना जांच की गई। जिसमें जिला अस्पताल के दो कर्मचारी और उपचार को पहुंच एक नौ वर्षीय बच्चें समेत कुल नौ मरीज संक्रमित पाए गए। जबकि महिला अस्पताल में भी उपचार को पहुंची एक गर्भवती संक्रमित मिली है ।

अस्पताल के डॉक्टरों की ओर से इसकी पुष्टि की गई है।