अल्मोड़ा— जिले में 49 लोगों में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि

अल्मोड़ा। गुरूवार को अल्मोड़ा में 49 लोगों के कोरोना सैंपल पॉजिटिव पाये गये। जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1080 पहुंच गई है। गुरूवार…

corona

अल्मोड़ा। गुरूवार को अल्मोड़ा में 49 लोगों के कोरोना सैंपल पॉजिटिव पाये गये। जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1080 पहुंच गई है।

गुरूवार को अल्मोड़ा नगर के एनटीडी, चौघानपाटा,टम्टा मोहल्ला, बख, कारखाना बाजार आदि स्थानों मेें 16 लोगों के कोरोना सैंपल पॉजिटिव आये हैै। वही एक डिप्टी सीएमओं में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।


गुरूवार को भिक्यासैन और चौखुटिया विकासखण्ड में 11—11 ,लमगड़ा विकासखण्ड में 4, भैसियाछाना और ताड़ीखेत विकासखण्ड में 3 और ताकुला विकासखण्ड में एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अल्मोड़ा जिले में अभी तक 1080 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमें से 833 लोग स्वस्थ हो चुके है। जिले में अभी तक कोरोना के 243 एक्टिव मरीज है।